Noida Accident: नोएडा में मंदिर से लौट रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

Noida Accident: नोएडा में मंदिर से लौट रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार
नोएडा। सुत्याना मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग शीलाकांत झा को मंगलवार शाम एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल शीलाकांत को तुरंत नोएडा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शीलाकांत झा हल्दौनी गांव में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। मंगलवार को वे सुत्याना स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे और घर लौटते समय हल्दौनी मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
श्रीमती झा और परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि शीलाकांत हमेशा अपने दैनिक जीवन में संयमी और शांतिप्रिय थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है। बेटे मनोज कुमार झा ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली एकोटेक तीन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि दोषी चालक को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के तहत सजा दिलाई जा सके। हादसे ने क्षेत्रवासियों को भी झकझोर दिया है और सड़क सुरक्षा तथा नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





