Noida Accident: 130 मीटर रोड पार कर रही युवती को एसयूवी ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

Noida Accident: 130 मीटर रोड पार कर रही युवती को एसयूवी ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 130 मीटर चौड़ी सड़क पार कर रही युवती को तेज रफ्तार एसयूवी ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका स्नेहा पल्लवी अपने साथियों के साथ मंत्रा महागुण सोसाइटी में रहती थी और रात में सभी लोग भोजन करने जा रहे थे। सड़क पार करते समय अचानक एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्नेहा सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया। हादसे को देखकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती की हालत बिगड़ चुकी थी। पुलिस को सूचना दी गई और तुरंत मौके पर टीम पहुंची। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
स्नेहा पल्लवी की साथी साहिल रंजन की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
यह दुर्घटना फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर करती है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि 130 मीटर रोड पर रफ्तार नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि आगे ऐसे हादसे न हों।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





