Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार ठेकेदार को कुचला, मौके पर मौत

Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार ठेकेदार को कुचला, मौके पर मौत
नोएडा के लालकुआं के पास एनएच-9 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रंगाई-पुताई का काम करने वाले 58 वर्षीय ठेकेदार मोहम्मद हुसैन की डंपर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर समेत फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी चालक और डंपर की पहचान कर कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है।
मोहम्मद हुसैन ग्रेटर नोएडा के चार मूर्ति चौक स्थित आम्रपाली विलेज सोसाइटी के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं। बेटे आलमगीर ने बताया कि उनके पिता गाजियाबाद में पुताई का ठेका लेकर काम पर जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह बाइक से निकलकर काम के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे एनएच-9 पर लालकुआं के पास पहुंचे, तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
आलमगीर ने बताया कि उनके पिता ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन डंपर की तेज टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार और पुलिस मोर्चरी पर पहुंचे। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और डंपर का नंबर ट्रेस कर आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
हादसे ने इलाके में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहन चालकों के प्रति चेतावनी बढ़ा दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





