Noida: गढ़ी आजमपुर गांव में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से घरों पर खतरा, ग्रामीण परेशान

Noida: गढ़ी आजमपुर गांव में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से घरों पर खतरा, ग्रामीण परेशान
ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र स्थित गढ़ी आजमपुर गांव में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन सीधे ग्रामीणों के घरों के ऊपर से गुजर रही है। यह बिजली लाइन ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन उनके मकानों की छतों के बेहद करीब है, जिससे अक्सर चिंगारियां गिरती रहती हैं और परिवार के लोग छतों पर जाने से डरते हैं। इसके अलावा, चिंगारियों से मकानों की छत और दीवारों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
स्थानीय निवासी विजय, सुनील भाटी, रामानुज शर्मा और सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने लाइन को हटाने या सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए उनसे करीब डेढ़ लाख रुपये की मांग की। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ग्रामीण इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ हैं, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात और हवा के मौसम में खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि नमी और हल्की हवाओं के कारण तारों में बार-बार स्पार्किंग होती रहती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही यह लाइन हटाई नहीं गई या सुरक्षित दूरी पर स्थानांतरित नहीं की गई, तो वे नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसके अनदेखा किए जाने से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।





