नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर
नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण लगातार अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रहा है। वर्क सर्किल-7 के गांव भूड़ा और सलारपुर में प्राधिकरण ने अभियान चलाकर 3 खसरा को कब्जा मुक्त कराया। ये जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार नियोजित है। प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने कहा- किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा। कब्जा करने वाले अतिक्रमण स्वयं हटा लें नहीं तो प्राधिकरण उसे तोड़ देगा।
सर्किल-7 में सेक्टर-81 के खसरा नंबर 100, 101 और सलारपुर गांव के खसरा नंबर 200 पर अतिक्रमण करने वालों ने कमरे बनवा लिए थे। इसमें व्यवसायिक गतिविधि की जा रही थीं। प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ऐसे में प्राधिकरण के बुलडोजर ने तीनों खसरा पर बने कमरों, चार दीवार और कच्चे निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
तीनों खसरा को मिलाकर करीब 1500 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बता दे अब तक प्राधिकरण 4 लाख वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा चुका है। इस जमीन की कीमत करीब 600 करोड़ रुपए के आसपास है। अभियान निरंतर जारी रहेगा।