
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर -39 में एक बिल्डर कंपनी के अधिकारी ने तीन नामजद सहित 35 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 45 में निर्माणाधीन गोदरेज वुड्स नामक सोसाइटी के एक अधिकारी ललित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने निर्माणाधीन प्रोजेट के कुछ भाग को बनाने के लिए ठेका जारी किया था। उन्होंने बताया कि पीडि़त के अनुसार 28 मार्च को कुछ लोग जबरन उनके प्रोजेट मे घुस गए। जब सुरक्षा कर्मियों ने रोका तो इन लोगों और उनके साथियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने साधना बिल्ड कॉम प्राइवेट लिमिटेड, सूरज सिंह, अर्जुन सिंह सहित 35 अज्ञात व्यतियों के खिलाफ धारा 147, 323, 352, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।