राज्यउत्तर प्रदेश

Electricity Tariff: बिजली टैरिफ में लगातार छठा साल कोई बदलाव नहीं

Electricity Tariff: बिजली टैरिफ में लगातार छठा साल कोई बदलाव नहीं

लखनऊ। यूपीईआरसी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य डिस्कॉम के बिजली टैरिफ घोषित किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सभी कंज्यूमर कैटेगरी के लिए टैरिफ लगातार छठे साल भी वैसे ही रखे गए हैं। इससे लाइफलाइन कंज्यूमर्स, रूरल शेड्यूल्ड मीटर्ड घरेलू कंज्यूमर्स और प्राइवेट ट्यूबवेल्स को पिछले साल की तरह ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

ग्रीन एनर्जी टैरिफ और वितरण घाटे का ट्रैजेक्टरी

सभी कंज्यूमर अब ग्रीन एनर्जी टैरिफ का फायदा उठाएंगे। HV कैटेगरी के कंज्यूमर्स के लिए टैरिफ 0.36 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 0.34 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है, जबकि LV कैटेगरी के लिए यह 0.17 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। यूपीपीसीएल को सिक्योरिटी डिपॉजिट पर काटे गए TDS के लिए योग्य कंज्यूमर्स को सर्टिफिकेट जारी करना होगा।

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मध्यांचल और पश्चिमांचल डिस्काम्स ही डिस्ट्रीब्यूशन लॉस का टारगेट हासिल कर पाए। यूपीईआरसी ने FY 2025-26 से FY 2029-30 तक के लिए डिस्ट्रीब्यूशन लॉस का ट्रैजेक्टरी तय किया है, जिसमें UPPCL के लिए 3.04% और अन्य डिस्काम्स के लिए अलग-अलग प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

अन्य मुख्य विशेषताएं और कंज्यूमर सुविधा

टाइम-ऑफ-डे (TOD) कैटेगरी और टाइम पीरियड पिछले साल जैसे ही रहेंगे। ओपन एक्सेस कंज्यूमर्स के लिए क्रॉस सब्सिडी सरचार्ज को रैशनलाइज किया गया है। FY 25-26 के लिए सप्लाई की औसत लागत 8.18 रुपये/KWh अनुमानित है, जबकि औसत बिलिंग दर 7.61 रुपये/KWh रखी गई है।

UPERC जल्द ही मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग और टाउनशिप के सिंगल पॉइंट कनेक्शन के मुद्दों को सुलझाने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी करेगा। सभी टैरिफ ऑर्डर कम से कम दो हिंदी और दो अंग्रेजी दैनिक अखबारों में प्रकाशित होने के सात दिन बाद लागू होंगे और www.uperc.org पर अपलोड किए जा चुके हैं।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button