उत्तर प्रदेशराज्य

Nepal Violence: नेपाल हिंसा में गाजियाबाद की महिला की मौत, परिवार में मातम

Nepal Violence: नेपाल हिंसा में गाजियाबाद की महिला की मौत, परिवार में मातम

रिपोर्ट: रवि डालमिया

नेपाल की राजधानी काठमांडू में भड़की भारी हिंसा के बीच गाजियाबाद के रहने वाले ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला और उनकी पत्नी राजेश गोला भी फंस गए। दोनों कुछ दिनों के लिए नेपाल घूमने गए थे और हयात होटल में ठहरे हुए थे। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने होटल में आग लगा दी। अफरातफरी में जब सेना ने लोगों को रस्सियों के सहारे बाहर निकालना शुरू किया तो इस दौरान राजेश गोला का हाथ छूट गया और वे नीचे गिर गईं। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रामवीर सिंह गोला इस समय काठमांडू के टीचर इंस्टीट्यूट मेडिकल में मौजूद हैं, जहां उनकी पत्नी का शव रखा हुआ है। परिजनों का कहना है कि पिछले दो दिनों से शव वहीं है और अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है। गाजियाबाद और देहरादून में ट्रांसपोर्ट का कार्य करने वाले रामवीर सिंह गोला के घर के बाहर शोक का माहौल है। उनके बेटे ने बताया कि कई दिन का टूर था और पहले भी वहां तोड़फोड़ हुई थी, लेकिन हालात संभल गए थे। 9 तारीख को जब जेल से कैदी बाहर आए तो हिंसा फिर से भड़क उठी और होटल में आग लगा दी गई।

परिवार का कहना है कि वे लगातार भारतीय दूतावास से संपर्क में हैं और राजेश गोला के शव को भारत लाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल परिवार के लिए यह समय बेहद दुखद है और सबकी निगाहें नेपाल से आने वाली आधिकारिक प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं।

 

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button