उत्तर प्रदेशराज्य

GBU Noida boxing: राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिग्गजों का दबदबा, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कई स्टार खिलाड़ी

GBU Noida boxing: राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिग्गजों का दबदबा, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कई स्टार खिलाड़ी

नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आयोजित नौवीं एलीट राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बुधवार को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के रिषी सिंह ने पंजाब के हिमांशु और करण ने राजस्थान के लोकेश को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में कुसुम बघेल ने पंजाब की एकता सरोज को मात दी जबकि रिंकी किशोर ने केरल की अंजना को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण विजेता हरियाणा की मीनाक्षी हुड्डा ने छत्तीसगढ़ की अनु को 5-0 के स्पष्ट अंतर से पराजित किया। वहीं, विश्व चैंपियन निखत जरीन के पंचों को लद्दाख की बॉक्सर कुलसूमा बानो ज्यादा देर नहीं झेल पाई और पहले राउंड में ही मैच छोड़ना पड़ा। पुरुष वर्ग में नवीन ने हरियाणा के सागर को पराजित किया। 2020 के नंबर-एक मुक्केबाज अमित पंघाल ने चंडीगढ़ के कृषपाल को 4-1 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक विजेता हितेश गुलिया ने ऑल इंडिया पुलिस (एआईपी) के निश्चय को 5-0 अंक से मात दी। उत्तराखंड के पवन बर्तवाल ने ललित को तीसरे राउंड में नॉकआउट किया। जदुमणी सिंह ने मनीष राठौर को 5-0 से और सचिन ने हरियाणा के गोरिश को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

जीबीयू में बुधवार को महिला और पुरुष वर्ग में कुल लगभग 124 मुकाबले खेले गए। बृहस्पतिवार से प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने वाले खिलाड़ी:
सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीसी) के विश्वनाथ, हरियाणा के सागर, झारखंड के रोहित राज, मणिपुर के तोम्पोक सिंह, दिल्ली के हनी, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीएस) के संजीत सिंह, एसएससीबी के पवन, मणिपुर के विक्टर सिंह, राजस्थान के सूरजभान, पंजाब के निखिल, एसपीएसबी के गंगा, एसएससीबी के अमित और सचिन, पंजाब के भुपेंद्र सिंह, तमिलनाडु के नवीन कुमार, ऑल इंडिया पुलिस के रमन और रेलवे के अनमोल।

महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने वाली बॉक्सर:
पंजाब की कशिश मेहता, हरियाणा की भारती, चंडीगढ़ की गुड्डी, एसएससीबी की तनू, साक्षी और प्रीति, आरएसपीबी की ज्योति, ऑल इंडिया पुलिस की दीपा कुमारी और दिव्या पंवार, हरियाणा की नीतू, पंजाब की हरमीत कौर, दिल्ली की संध्या, झारखंड की पूनम।

यह प्रतियोगिता न केवल युवा मुक्केबाजों के लिए उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अनुभव का अवसर है, बल्कि भारतीय बॉक्सिंग में आने वाले नए सितारों को पहचान दिलाने का भी मंच है।

Related Articles

Back to top button