नई दिल्ली, 5 जनवरी : 18वीं ब्रिगेड एमएनएस कार्य अध्ययन सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) में भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह (2025-2026) का आयोजन करने की घोषणा की गई।
सम्मेलन के दौरान शताब्दी समारोह का एक लोगो और नारा (अतीत का सम्मान, वर्तमान को ठीक करना और भविष्य को प्रेरित करना) भी जारी किया गया। साथ ही नर्सिंग में क्षमता निर्माण और दक्षता विषय पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर एडिशनल डीजीएमएनएस मेजर जनरल इग्नाटियस डेलोस फ्लोरा और डीजीएमएस (सेना) और सीनियर कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।