
नई दिल्ली, 23 सितम्बर: नवरात्रि के पावन पर्व पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में बाबू जगजीवन राम (बीजेआरएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज करने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
इस आटे का सेवन करने के चलते बीमार सभी मरीज मंगलवार सुबह उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे थे। बीजेआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ विशेष यादव ने बताया, जहांगीरपुरी, महेंद्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लालबाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी की शिकायत के बाद आपातकालीन विभाग में आए थे। मेडिकल जांच के दौरान सभी मरीजों की हालत स्थिर पाई गई। किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
उन्होंने बताया कि आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना खाद्य विभाग को भी दे दी गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने आटे के नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार यह पता लगाया जाएगा कि कहीं आटा एक्सपायरी तो नहीं था या इसमें मिलावट की गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जिम्मेदारी तय होगी। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कुट्टू का आटा लेने से पहले उस पर एक्सपायरी डेट जरूर देख ले। इसके साथ यह भी ध्यान रखे कि आटा ज्यादा पुराना न हो।