
नई दिल्ली, 5 सितंबर : देश के एक निजी बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत एम्स दिल्ली को 16 उन्नत ई-शटल प्रदान की हैं।
इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शशांक दीक्षित और एम्स के सीएसआर प्रकोष्ठ के सह-अध्यक्ष व मनोचिकित्सक डॉ. नंद कुमार मौजूद रहे। डॉ. कुमार ने बताया कि ई-शटल चरणों में वितरित किए जा रहे हैं, जिनमें से तीन प्राप्त हो गए हैं और शेष बाद में प्राप्त होंगे। इसके साथ ही एम्स परिसर में मरीजों की आवाजाही के लिए उपलब्ध कराई जा रही इलेक्ट्रिक बस या ई शटल सेवा में शामिल वाहनों की संख्या 74 हो गई है।
डॉ. नंद कुमार ने बताया कि ये ई-शटल मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें परिसर के भीतर सुविधाजनक और किफायती परिवहन सुविधा मिलेगी। साथ ही रोगियों और उनके तीमारदारों पर आर्थिक बोझ काफी कम होगा, जो पहले से ही अपनी बीमारी और उपचार के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं।
कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई