
Delhi Crime: डीसीपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हुए हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर जीटी रोड पर हुई बाइक सवार युवक की हत्या की गुत्थी को सीलमपुर थाना पुलिस की टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मोबाइल लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक सवार शख्स की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मजदूर कॉलोनी निवासी इमरान और दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी मुजाहिद के तौर पर हुई है.
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने लूटपाट का विरोध करने पर मनोज कुमार की चाकू गोद कर हत्या की थी. मंगलवार रात तकरीबन 9 बचकर 40 मिनट पर मृतक मनोज कुमार जीटी रोड किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहे थे. अंधेरा का फायदा उठाते हुए उन्होंने मनोज कुमार से मोबाइल छीनने की कोशिश की जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध करने पर उन्होंने मनोज कुमार के सीने पर चाकू से वार कर दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए.