नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 40 से अधिक स्कूलों को मिली बम की धमकी, ई-मेल आने के बाद मचा हडकंप
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों में आज सुबह से ही अफरा-तफरी मची हुई है। दरअसल सुबह-सुबह एक ई-मेल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों को भेजा गया जिसने ऐसा माहौल बना दिया। ई-मेल के जरिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल पढ़ने के बाद स्कूलों के स्टाफ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और तुरंत सभी स्टूडेंट्स के घर मैसेज करके बच्चों की छुट्टी की जानकारी दे दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर के नोएडा के तकरीबन 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया।