दिल्ली के नांगलोई में नाबालिग से रेप, परिजनों का आरोप- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नांगलोई थाना इलाके में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद गुरुवार देर रात तक थाने के बाहर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद मौके पर पहुंचे आउटर जिले के आला अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. वारदात 29 अप्रैल की बताई जा रही है. उसके बाद से लड़की का परिवार थाने के चक्कर काट रहा है. आरोप है कि नांगलोई थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय पीड़ित परिवार को ही धमकी दे रही है. मामला दो अलग-अलग धर्म संप्रदाय से जुड़ा हुआ है. धार्मिक संगठनों के लोगों ने नांगलोई थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.