राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में क्रेडिट मैनेजर की मौत, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप

Hapur News : हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर शशांक भारद्वाज की कथित मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर सल्फास खाने के बाद मौत हो गई। प्रीत विहार निवासी शशांक ने मंगलवार रात सल्फास खाया था। गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल से दिल्ली रेफर किया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

एम्बुलेंस में बनाया था वीडियो

अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में बनाए गए एक वीडियो में शशांक ने कंपनी के ब्रांच मैनेजर सहित तीन लोगों पर उत्पीड़न और परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के बदले उन्हें परेशान किया जा रहा था। ऑफिस के टेंशन में आकर उन्होंने सल्फास खा लिया। शशांक ने अपने ऑफिस के विवेक मोहन, पवन भाटी और आनंद शर्मा का नाम लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग

शशांक की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। मृतक के भाई हिमांशु, मां सुलेखा और पिता मुनीष भारद्वाज का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

क्या बोले अफसर

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि वायरल वीडियो और परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियो ं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button