
Manish Sisodia: AAP सांसद के घर ED की रेड, भड़के सिसोदिया; बोले- मोदी जी के तोता-मैना…
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर आज सुबह ED ने छापेमारी की. इसकी जानकारी आप नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर साझा की. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि यह मोदी सरकार की आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की एक साजिश है. मनीष सिसोदिया ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सिसोदिया ने कहा, “आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है.
सुबह से संजीव अरोड़ा जी के घर ED की रेड हो रही है. पिछले दो सालों में अरविंद केजरीवाल, मेरे, संजय सिंह, और सत्येंद्र जैन के घर भी रेड हो चुकी है, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां फर्जी केस बनाने में लगी हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा, “आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कई कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन पार्टी न तो डरेगी और न ही बिकेगी.”