
अमर सैनी
नोएडा। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मलेरिया के सात नए मरीजों की पुष्टि की। ये मरीज जुलाई माह में मिले थे और सभी स्वस्थ हैं। इसके साथ ही मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या 24 हो गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि मलेरिया के सात नए मरीजों की सूचना शासन को भेज दी गई है। वहीं, जिले में डेंगू के कुल 12 मरीज हैं। अगस्त से अक्टूबर तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है। डेंगू के 60 फीसदी मरीज इन्हीं तीन महीनों में मिलते हैं। बारिश के बाद इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। मलेरिया विभाग ने सभी सोसायटियों, आरडब्ल्यूए, नगर पंचायत, कॉलोनियों आदि में लोगों की टीम बनाई है। टीम जलभराव, कूलरों की जांच, लार्वा पनपने वाले स्थानों की जानकारी मलेरिया विभाग को देगी।