गुरुग्राम के वीर नगर में बड़ा हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से 6 से 7 लोग दबे
गुरुग्राम में कल शाम बड़ा हादसा हो गया। गुरुग्राम के वीर नगर में श्मशान घाट की दीवार गिरने गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि वीर नगर में बने श्मशान घाट से लगती दीवार गिरने से 6 से 7 लोगों की दबे होने की सूचना है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया है।