उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
मजदूर संघ 9 अगस्त को मनाएगा विरोध दिवस
मजदूर संघ 9 अगस्त को मनाएगा विरोध दिवस
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-5 हरौला स्थित हिंद मजदूर सभा के कार्यालय पर मजदूर सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई। इसमें 9 अगस्त को विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें अपर श्रमायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा और मजदूरों की वास्तविक समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। मजदूर सभा के प्रांतीय सचिव आरपी सिंह व जिला महामंत्री रितेश कुमार झा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में फैक्ट्री एक्ट में संशोधन कर कार्य के घंटे बढ़ाकर 12 करने, महिलाओं को रात्रि पाली में काम करने, बोनस न देने वाले मालिकों को गिरफ्तारी से छूट देने के खिलाफ हिंद मजदूर सभा अभियान चलाएगी।साथ ही 9 अगस्त को अपर श्रमायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।