बुलंदशहर में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती बोध उत्सव समारोह हुआ, श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभात फेरी
बुलंदशहर में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती बोध उत्सव समारोह हुआ, श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभात फेरी
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर के कस्बा स्याना में आर्य समाज के तत्वावधान में महर्षि स्वामी ऋषि दयानंद सरस्वती बोध उत्सव समारोह हुआ। इस अवसर पर निकल गई प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए ऋषि दयानंद के उपदेशों पर चलने का आह्वान किया।स्याना के मोहल्ला मौढा का चौक स्थित आर्य समाज मंदिर में आचार्य डॉक्टर शिव कुमार शास्त्री और आचार्य राजेंद्र शास्त्री ने वेद मंत्रों के उच्चारण करने के उपरांत प्रभात फेरी का शुभारंभ हुआ । आचार्य डॉक्टर शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने ने बताया कि आज के दिन महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। महर्षि स्वामी श्रृषि दयानंद सरस्वती जी ने मानव कल्याण और समाज को नई दिशा देने के लिए वेदों के उपदेश दिए। देश की आजादी के लिए हुए आन्दोलनों में भी महर्षि दयानंद की प्रमुख भूमिका रही। महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने अंधविश्वास और कुरीतियों का नाश करने के साथ समाज को शिक्षित करने के लिए देशभर में शिक्षण संस्थान खुलवाए जाने के साथ वेदों का प्रचार प्रसार किया ।
आर्य समाज प्रधान नरेंद्र रस्तोगी, ऋषि रस्तोगी, संदीप अग्रवाल, एडवोकेट प्रदीप लोधी, रीता आर्य, राजेश चौहान, पवन लोधी,प्रमोद वर्मा, प्रदीप श्रोत्रय, प्रमोद कुमार, विश्वामित्र आर्य, आदि रहे।