Crimeउत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य

मां के सामने 19 महीने की बच्ची को कुचला, वीडियो वायरल

मां के सामने 19 महीने की बच्ची को कुचला, वीडियो वायरल

अमर सैनी

नोएडा।सेक्टर-63ए के बी ब्लॉक में एक मां की आंखों के सामने उसकी 19 महीने की बच्ची को कार सवार ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि मां को भी चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार पास का ही रहने वाला युवक है। भीड़ इकट्ठा पर आरोपी युवक ही दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से हरियाणा जिंद के रहने वाले अजय शर्मा नोएडा में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं। सेक्टर-63 के बी ब्लॉक में किराए पर घर लेकर परिवार सहित रहते हैं। परिवार में पत्नी रिंकी और 19 महीने की बच्ची अनुष्का है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे रिंकी घर के निकट टी प्वाइंट के एक कॉर्नर पर सड़क किनारे जमीन पर बैठकर बच्ची के साथ खेल रही थीं। कुछ ही देर में पड़ोस का ही विनीत नामक युवक किया कार लेकर आता है और बच्ची के ऊपर चढ़ाते हुए निकल जाता है। कार के दोनों पहिए उतारने के बाद कार चालक आगे जाकर रुक जाता है। बनियान पहने हुए कार चालक आराम से बाहर निकलता है और हादसे के बारे में सोचने लगता है। उधर रिंकी अपनी गोद में घायल अनुष्का को लेकर इधर-उधर भागती है और रोने लगती हैं। तभी दो व्यक्ति आते हैं और रिंकी को बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाने की सलाह देते हैं। 1.59 सेकेंड के इस वीडियो में रिंकी एक बार तो कार में बैठ जाती है, लेकिन चंद सेकेंड बाद ही उतर जाती हैं। फिर कुछ लोग उन्हें समझाते हैं और वह दोबारा कार में बैठ जाती हैं। कार चालक उन्हें लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचता है और बच्ची को भर्ती कराया जाता है। यहां भीड़ एकत्र होते देख आरोपित फरार हो जाता है। पुलिस के मुताबिक आरोपित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बच्ची की हालत बेहद गंभीर है।

वीडियो वायरल
बच्ची को कुचलने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, कार चालक बहुत तेज स्पीड में था। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। हालांकि कार चालक ही बच्ची को अस्पताल लेकर गया था और पुलिस को भी उसी ने सूचना दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button