राज्यहरियाणा

मोरनी में जानवरों से फसलों को नुकसान की बात छोड़ सांसद पहले एचएमटी को दोबारा चलाने केंद्र से बड़ा प्रोजेक्ट लाने जैसे अपने सभी चुनावी वायदे पूरा करें- विजय बंसल

मोरनी में जानवरों से फसलों को नुकसान की बात छोड़ सांसद पहले एचएमटी को दोबारा चलाने केंद्र से बड़ा प्रोजेक्ट लाने जैसे अपने सभी चुनावी वायदे पूरा करें- विजय बंसल

पिंजौर 11 फरवरी

गत दिवस राज्यसभा से सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा संसद में मोरनी हिल्स क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा फसलों की बर्बादी के मुद्दे को उठाने वाली प्रकाशित खबरों को तथ्यहीन बताते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने राज्यसभा सांसद पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सांसद महोदय मोरनी में जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान होने पर मुआवजा देने जैसी बातों को छोड़कर आप कालका के लोगों से चुनावों के दौरान किए गए वादे को पूरा करने की चिंता करें। विजय बंसल ने कहा कि उन्होंने जानवरों से फसलों को नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा देने की लड़ाई सरकार से लेकर हाई कोर्ट तक लड़ी है उन्होंने इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की थी। हाई कोर्ट के आदेशानुसार ही सरकार ने 5 वर्ष पूर्व विगत 3 मार्च 2020 को अधिसूचना जारी कर किसानों को जानवरों से होने वाले फसलों का मुआवजा भी निर्धारित कर दिया है जिसमें अब किसानों को जानवरों से फसलों के होने वाले नुकसान का प्रति एकड़ 18000 रुपए मुआवजा निर्धारित किया जा चुका है। बंसल ने कहा कि जानवरों से होने वाले नुकसान से केवल मोरनी के ही किसान त्रस्त नहीं थे बल्कि कालका क्षेत्र के दून रायतन क्षेत्र सहित पूरे शिवालिक क्षेत्र की समस्या थी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मोरनी के लोग सबसे अधिक नोतोड़ भूमि जैसी समस्या से परेशान है वहीं दूसरी ओर कालका विधानसभा के लोग अभी भी जमीनों पर लगी हुई धारा 7ए और पेरीफेरी एक्ट जैसे काले कानूनो से परेशान है सरकार को लोगों को उक्त समस्याओं से निजात दिलवानी चाहिए। विजय बंसल ने बताया कि उन्होंने काफी लंबा संघर्ष करने के बाद और हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कालका क्षेत्र के 110 गांवो से पेरीफेरी एक्ट की तलवार हटवाई थी अभी भी 52 गांव शेष बचे हैं वहां भी पेरीफेरी एक्ट हटवाने के लिए संघर्ष जारी है।

विजय बंसल एडवोकेट ने तंज करते हुए कहा कि लगता है सांसद महोदय को कोई जानकारी नहीं देता इसलिए उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है। विजय बंसल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सांसद महोदय ने कालका की जनता से कई वायदे किए थे जिसमें एचएमटी के 150 कर्मचारी पिछले कई वर्षों से वीआरएस योजना दिलवाने की मांग कर रहे हैं उन्हें वीआरएस योजना दिलवाने, एचएमटी फैक्ट्री को दोबारा चालवाने, क्षेत्र में उद्योग धंधे लगवाने, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करवाने, कालका काली माता मंदिर में चुनाव जीतने के 2 महीने बाद पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने, पिछड़े हुए कालका क्षेत्र में विकास कार्य करवाने, खस्ता हाल सड़कों, गलियों को नया चमकदार बनवाने, धारा 7ए को खत्म करने जैसे कई चुनावी वायदे किए थे इसलिए सांसद महोदय को अपने उन सभी चुनावी वादों को पूरा करने की चिंता करनी चाहिए।

इतना ही नहीं कांग्रेस नेता विजय बंसल ने भाजपा के राज्यसभा सांसद को हर बिंदु पर घेरते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है जिस पार्टी का विधायक चुनकर आया है उसी पार्टी की प्रदेश और केंद्र में भी सरकारे है बल्कि इससे पूर्व भी कई बार ऐसा हुआ है कि कालका से जिस पार्टी का विधायक जीत कर आया इस पार्टी की प्रदेश और केंद्र में सरकारे रही हैं।

विजय बंसल ने कहा कि सांसद महोदय को न केवल उपरोक्त सभी चुनावी वायदों को पूरा करना चाहिए बल्कि केंद्र सरकार से यहां पर बड़े प्रोजेक्ट भी लाने चाहिए जिससे कालका क्षेत्र के का पिछड़ापन दूर हो सके।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button