लक्ष्मी नगर पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर और रिसीवर को किया गिरफ्तार, तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की टीम ने लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार से एक ऑटो लिफ्टर और कृष्णा नगर से रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शकरपुर निवासी 37 वर्षीय सुरेंद्र के तौर पर हुई है जबकि रिसीवर की पहचान कृष्णा नगर निवासी 45 वर्षीय नवीन कुमार के तौर पर हुई है.
लक्ष्मी नगर इलाके की एक कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई
डीसीपी ने बताया कि एक मई को लक्ष्मी नगर इलाके की एक कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई थी . इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे आरोपी सुरेंद्र की पहचान हो गई और उसे गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार से गिरफ्तार कर लिया .आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हो गई है.