लापता आठवीं कक्षा के दोनों छात्र मिल गए, वे आनंद विहार स्टेशन पर थे
- 100 सीसीटीवी फुटेज के बाद मिली लोकेशन
अमर सैनी
नोएडा | सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। दोनों छात्रों को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया है। इन दोनों छात्रों की तलाश के लिए नोएडा पुलिस की पांच टीमें काम कर रही थीं। पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके बाद पुलिस की टीम आनंद विहार पहुंची और वहां से बच्चों को बरामद किया। बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चों से बात कर उनकी काउंसलिंग की जाएगी।
गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी राजेंद्र ध्यानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार को उनका 13 वर्षीय बेटा नैतिक ध्यानी अपने दोस्त आर्यन कुमार के साथ उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पढ़ने गया था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई।छात्रों के परिजन जब स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि दोनों छात्रों ने गुरुवार को क्लास ली थी। स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो एक फुटेज में दोनों छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहने नजर आए। सीसीटीवी की जांच में पता चला कि दोनों बच्चों के अभिभावक स्कूल के मेन गेट पर खड़े थे, लेकिन छात्र पिछले गेट से निकल गए। सेक्टर-25 स्थित मोदी मॉल के पास दोनों छात्र ई-रिक्शा में बैठे नजर आए। पुलिस ने फुटेज में दिख रहे नंबर प्लेट से वाहन की पहचान की। इसके बाद पुलिस टीम एक के बाद एक सुराग लगाते हुए आनंद विहार थाने पहुंची। वहां से दोनों छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया गया।
आंतरिक परीक्षा में फेल हुए दोनों छात्र
स्कूल प्रबंधन से जब पुलिस ने बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि आठवीं कक्षा की जो आंतरिक परीक्षा हुई थी उसमें दोनों ही छात्र फेल थे। सभी विषयों में दोनों बच्चों के बेहद कम नंबर थे।रिजल्ट बच्चों को यह कहकर दिया गया था कि वह अपने पेरेंट्स से हस्ताक्षर कराकर लाएंगे। कई दिन बीत जाने के बाद भी दोनों छात्रों ने न तो रिजल्ट पर परिजनों के हस्ताक्षर कराए और न ही परिजनों को यह जानकारी दी वह कई विषय में फेल हो गए हैं।