Politicsपंजाब

भगवंत मान ने फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार, जगदीप सिंह काका बराड़ को जीताने की अपील की

 

फिरोजपुर/चंडीगढ़, 7 मई(कोमल रमोला )

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों से आप उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।

लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि आपका प्यार और सम्मान मुझे कभी थकने नहीं देता। उन्होंने कहा कि मैं भी आपमें से ही एक हूं। गांव में रहा हूं और अभी भी गांव से जुड़ा हूं। इसलिए आपके दुख दर्द को समझता हूं। महलों में रहने वालों को गांव के लोगों के बारे क्या पता होगा!

मान ने सुखबीर बादल पर हमला बोला और कहा कि वह एसी में रहने वाले लोग हैं। टेम्परेचर पूछकर बाहर निकलते हैं। जब बाहर का टेम्परेचर 30-32° होता है तब वह दो घंटे के लिए अपनी पंजाब बचाओ यात्रा निकालते हैं। मैंने आजतक उन्हें संसद में नहीं देखा। ऐसे लोग आम लोगों के दुख दर्द को क्या समझेंगे!

उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल ने सत्ता में रहते हुए पंजाब को लूटा और नौजवान पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। वहीं अपने लिए पहाड़ों में सुख विलास होटल बना लिया, जिसका एक रात का किराया सात लाख रुपए है। उस होटल के प्रत्येक कमरे के साथ एक निजी पूल है। मान ने कहा कि मैं उस जमीन को बादल परिवार से मुक्त कराउंगा और उसपर पंजाब सरकार का कब्जा करवाउंगा। फिर उसे स्कूल में बदल देंगे और वह स्कूल प्रत्येक कक्षा में एक पूल वाला पहला स्कूल होगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब के जो बड़े और खानदानी राजनेता हैं उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि आम घरों के लोग विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री कैसे बन गए? येलोग सत्ता को अपनी खानदानी संपत्ति समझते थे। मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में आपने बड़े-बड़े किले तोड़ दिए। इस बार फिरोजपुर का किला भी ध्वस्त कर देना है।

मान ने बादल परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बादल परिवार के सारे लोग चुनाव हार चुके हैं। सिर्फ हरसिमरत कौर बादल ही बाकी है। इस चुनाव में हरसिमरत कौर का बठिंडा से जमानत जब्त होने वाला है। उसके बाद बादल परिवार में सब हारे हुए हो जाएंगे, फिर वेलोग आपस में एक दूसरे पर इस बात के लिए दोषारोपण नहीं करेंगे कि ‘तू हार गया’ क्योंकि सभी हारे होंगे।

फिरोजपुर के किसानों की समस्या पर बोलते हुए मान ने कहा कि मैंने फिरोजपुर के किसानों और अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने बताया कि नरमा की खेती के लिए हमें नहरी पानी चाहिए। मैंने उसी समय अफसरों को आदेश दिया और कहा कि इन्हें हर हाल में 10 अप्रैल तक नहर का पानी मिलना चाहिए। इसके अलावा ये भी कहा कि सभी किसानों को दिन में ही पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जाए। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मेरा यह वादा पूरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त मंत्री मनप्रीत बादल हमेशा बोलते थे कि खजाना खाली है। हमने आज तक यह नहीं कहा। हमारा खजाना भी बढ़ रहा है और हमने पिछले दो सालों में 43000 सरकारी नौकरियां दी। 829 आम आदमी क्लिनिक बनाएं जिसमें दो करोड़ लोगों के इलाज हो चुके हैं। स्कूल ऑफ एमीनेंस खोलें जिसके कारण आज सरकारी स्कूलों का 98 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। वहीं इस साल करीब ढाई लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में अपना नामांकन करवाया है।

उन्होंने कहा कि मैं आपकी मजबूरी को मर्जी में बदलना चाहता हूं। आज प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना आपकी मजबूरी है क्योकि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों पर अभी आपका भरोसा नहीं है। आने वाले दोनों में मैं सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को इतना बेहतरीन बना दूंगा कि प्राइवेट स्कूल और अस्पताल चुनना आपकी मर्जी होगी, मजबूरी नहीं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं आज तक एक रुपए का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है क्योंकि राजनीति में मैं पैसे कमाने नहीं आया हूं। पैसे कमाने वाला रास्ता तो मैं छोड़ कर आया हूं। मुझे हमेशा लगता था कि ये अकाली कांग्रेस वाले पंजाब को लूट रहे हैं। हमें पंजाब के लोगों को इनसे बचाना चाहिए। फिर मैंने राजनीति का रास्ता चुना।

मान ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी भरोसा दिया और कहा कि आपने अपना तेल फूंक कर मेरे गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी घुमाई है। मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं। इसके लिए आपको बोलना नहीं पड़ेगा। 4 जून के बाद आपको बिना बोले संगठन और सरकार में योग्यता के अनुसार जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने सरकार के सारे बोर्ड के चेयरमैन भी अपने आम कार्यकर्ताओं को ही बनाया है।

सभा को संबोधित करते हुए फिरोजपुर में आप उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और जनसभा में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों के विकास के लिए सरकारी संस्थाओं को बेहद मजबूत बनाया है। मान सरकार ने वेरका मार्कफेड और सुगरफेड जैसी संस्थाओं को फंड देकर उसे आर्थिक तंगी से बाहर निकाला और उसका विस्तार किया। इसी कारण आज वेरका का प्रोडक्ट सिर्फ पंजाब में ही नहीं पंजाब के बाहर भी कई राज्यों में बिक रहा है। उम्मीदवार काका बराड़ ने कहा कि पहले अकाली दल की सरकार ने पंजाब की कई संपत्तियों समेत थर्मल प्लांट बेच दिए, वहीं आज पंजाब के पास एक ईमानदार मुख्यमंत्री भगवंत मान जी है, जिन्होंने पंजाब को थर्मल प्लांट खरीद कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button