Karol Bagh: रिहायशी इलाके में खुला शराब के ठेका, भाजपा नेता विजय शेखर गुप्ता बैठे आमरण अनशन पर
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के करोल बाग के रिहायशी इलाके में शराब के ठेके खोलने को लेकर के भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शेखर गुप्ता बैठे आमरण अनशन पर और शराब के ठेके के खुलने को लेकर के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले RWA ने और यहां की रहने वाली काफी संख्या में महिलाओं ने अपना विरोध प्रकट किया और अनिश्चित कालीन धरने पर कालोनी की पब्लिक बैठ गई थी। उस समय भी भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शेखर गुप्ता आमरण अनशन पर बैठे थे और कहा था की मै यहां ये ठेका नही खुलने दूंगा।