कार ने बाइक सवार को उड़ाया, युवक की मौत और दोस्त हुआ घायल
कार ने बाइक सवार को उड़ाया, युवक की मौत और दोस्त हुआ घायल
अमर सैनी
नोएडा। थाना जारचा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
गाजियाबाद के अर्थला गांव निवासी राजू चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 जुलाई को उसकी बुआ का लड़का अजीत राणा और उसका दोस्त सुमित पुत्र सोमवीर बाइक पर सवार होकर हापुड़ जिले से किसी काम से दादरी जा रहे थे। जब वे वीरपुर की झाल के पास पहुंचे तो एक ब्रेजा कार के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद अजीत को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सुमित का उपचार चल रहा है। राजू ने पुलिस से आरोपी चालक पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।