जल निकासी और स्वच्छता पर विशेष जोर, दिए कड़े निर्देश
जल निकासी और स्वच्छता पर विशेष जोर, दिए कड़े निर्देश
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक संजय खत्री ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम झुण्डपुरा, सेक्टर-11 जोनल रोड, खोड़ा रोड, और सेक्टर-55, 58, 62 और 63 का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें महाप्रबंधक (जन स्वा), वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-3, 4, 5), परियोजना अभियंता और सहायक परियोजना अभियंता शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। झुंडपुरा से स्वामी फर्नीचर का मार्ग गंदा पाया गया, जिसकी सफाई के निर्देश दिए गए। सेक्टर-58 में भूखण्ड संख्या सी-59 के निकट अत्यधिक मात्रा में सीएंडडी वेस्ट पाया गया, जिसे तत्काल हटाने के आदेश दिए गए। ग्राम बिशनपुरा में वर्षा के दौरान जल-भराव की समस्या पर नाराजगी व्यक्त की गई। इसके निस्तारण हेतु पानी की निकासी सुनियोजित रूप से करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-62 अण्डरपास में पानी की निकासी सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को 10 दिन में ठीक करने का निर्देश दिए। सेक्टर-62 खोड़ा रोड पर जलभराव रोकने के लिए कई उपाय सुझाए गए, जिसमें फुटपाथ क्रॉस ड्रेन बनाना, नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाना और कलवर्ट को तोड़कर ऊंचा करना शामिल है। एसीईओ ने सेक्टर-62 रजत विहार ए, बी ब्लॉक और सी ब्लॉक के मध्य मार्ग पर बनी कलवर्ट को तोड़कर ऊंचा करने के निर्देश दिए। साथ ही, सेक्टर-62 अण्डरपास से हाजीपुर अण्डरपास तक जोनल रोड-6 को मॉडल रोड में परिवर्तित करने का आदेश दिया।