NIOS का इंटरनेशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस, विभिन्न देशो के इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया
रिपोर्ट: अमर सैनी
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग और कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया के संयुक्त सहयोग से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन क्षेत्रीय केंद्र नॉएडा सेक्टर 62 स्थित कल्याण सिंह सभागार में किया जा रहा है। ‘मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का को आधार पर आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन 1 से 3 अप्रैल तक किया जायेगा।
सम्मेलन का शुभारंभ एनआईओएस की अध्यक्ष प्रो. सरोज शर्मा, सेमका के निदेशक डॉ. बशीरहमद शद्रच सहित आमंत्रित विभिन्न देशो के इंस्टिट्यूट के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया| कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।