अमर सैनी
नोएडा। दनकौर कस्बे के एक छात्र ने 12वीं में फेल होने पर फांसी का फंदा लगाकर शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज का छात्र गुलशन 12वीं में पढ़ता था। शनिवार को जब परीक्षा परिणाम आया तो वह फेल हो गया। फेल होने पर दुखी छात्र ने अपने कमरे में शनिवार की दिन रात फांसी का फंदा लटक कर जान दे दी। परिजन घर पर आए तो घटना की जानकारी हुई।
गुलशन अपने पिता डालचंद के साथ कस्बे के गढ़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। गुलशन के माता पिता मेहनत मजदूरी करते थे। यह भी बताया गया है कि गुलशन ने सुबह को ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया था। पोस्ट में लिखा था कि काफी दिनों से जिसका इंतजार था, आज वह परिणाम जारी होने वाला है। यदि पास हो गया तो ठीक है, वरना अलविदा। इसके बावजूद भी उसके चहेते और परिचित लोगों ने इस संदेश को गंभीरता से नहीं लिया। सुबह जब मैसेज अपलोड किया गया तो उसके चहेते उस पर नजर रखकर उसे आत्महत्या करने से बचा सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की साइबर सेल भी मृतक के इंस्टाग्राम के इस चेतावनी मैसेज को नोटिस नहीं कर पाई। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।