
CAA लागू होने के बाद गांधीनगर सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ इलाके में किया गश्त
रिपोर्ट: रवि डालमिया
CAA लागू होने के बाद से दिल्ली की साइबर पुलिस अलर्ट मोड पर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की नजर है. इसी को देखते हुए एंटी सोशल एलीमेंट सोशल मीडिया के जरिये एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा न फैलाए झूठी और भ्रामक पोस्ट न शेयर करें. जिसके मद्देनजर दिल्ली- एनसीआर समेत देशभर की इंटेलिजेंस विंग और पुलिस अलर्ट पर है, जिससे की किसी तरह की झूठी अफवाह न फैल पाए और ऐसा करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए. वही शाहदरा जिले के गांधीनगर सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस टीम ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ इलाके में गश्त किया
पुलिस टीम ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ इलाके में गश्त किया. इस दौरान थाना गांधीनगर के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने लोगों को CAA के बारे में जानकारी दे रहे हैं।उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की. लोगों से अपील कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट करें.