Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बाबा साहेब की होर्डिंग के साथ अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लगी होर्डिंग के साथ अभद्र टिप्पणी का मामला..

Hapur News : (शाहरुख़ खान) बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लगी होर्डिंग के साथ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। गढ़ दिल्ली रोड स्थित अतरपुरा चौपला पर हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें स्कूटी सवार कुछ युवक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज के लोगों में आक्रोश है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, घटना 12 अप्रैल की रात करीब 10 बजे की है। वीडियो में दो अलग-अलग स्कूटी पर सवार चार लोग दिख रहे हैं। एक काली स्कूटी पर तीन लोग और एक सफेद स्कूटी पर एक व्यक्ति सवार है। इन लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर की होर्डिंग देखकर अभद्र इशारे किए। साथ ही अनुसूचित जाति समाज के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और गालियां दी। इस घटना से दलित समाज में गहरा आक्रोश है। बसपा के जिलाध्यक्ष एके कर्दम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दलित समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

क्या बोली पुलिस

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामल दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button