उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने महिला से झपटी चेन, CCTV VIDEO VIRAL
नगर कोतवाली क्षेत्र की अपना घर कॉलोनी में चेन स्नेचिंग की वारदात...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) नगर कोतवाली क्षेत्र की अपना घर कॉलोनी में चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई। जहां स्कूटी पर बेटी के साथ जा रही महिला को बाइक सवार 2 बदमाशों ने निशाना बनाया। इस दौरान बदमाश चेन लुटकर फरार हो गए। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी संगीता ने बताया कि वह अपनी पुत्री समीक्षा के साथ मोहल्ला शंभूपुरा स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर गई थी। उनके पति शिवकुमार लखीमपुर खीरी में सरकारी अध्यापक हैं। मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे वह स्कूटी से अपनी पुत्री के साथ घर लौट रही थी। जैसे ही स्कूटी मोहल्ला अपना घर कॉलोनी के मुख्य मोड पर पहुंची तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश दो बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट ली और भाग गए। चेन खींचते समय संगीता पुत्री के साथ स्कूटी से सड़क पर गिरकर घायल हो गई।
क्या बोले अफसर
इस दौरान महिला बेटी के साथ स्कूटी से गिर गई और चोटिल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता को जांच का आश्वासन दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।