Himachal Pradesh:: मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अशोक चन्द्रा ने की शिष्टाचार भेंट

Himachal Pradesh:: मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अशोक चन्द्रा ने की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से आज शिमला में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अशोक चन्द्रा ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें राज्य और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। भेंट के दौरान प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, वित्तीय समावेशन और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि पंजाब नेशनल बैंक राज्य के ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को और अधिक मजबूत करेगा, जिससे आम नागरिकों, किसानों, युवाओं और स्वरोजगार से जुड़े लोगों को सीधा लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने डिजिटल बैंकिंग, ऋण सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंकों के सहयोग की भी सराहना की।
पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अशोक चन्द्रा ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि पीएनबी हिमाचल प्रदेश में अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बैंक राज्य सरकार के साथ मिलकर विकास कार्यों, स्वरोजगार योजनाओं और वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर सहयोग करता रहेगा।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, पंजाब नेशनल बैंक शिमला सर्कल के महाप्रबंधक राजेश कुमार तथा सहायक महाप्रबंधक वीरेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बैंक और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई और भविष्य में सहयोग को और सुदृढ़ करने पर सहमति व्यक्त की गई।





