Haryana Election 2024: गुरुग्राम से निर्दलीय उम्मीदवारों नवीन गोयल ने किया विशाल रैली को संबोधित
Haryana Election 2024: गुरुग्राम से निर्दलीय उम्मीदवारों नवीन गोयल ने किया विशाल रैली को संबोधित
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
हरियाणा विधानसभा चुनाव गुरुग्राम निर्दलीय उम्मीदवारों नवीन गोयल ने किया विशाल रैली को संबोधित। वहीं हजारों के तादात में जनता मौजूद रही। साथ ही सभी 36 बिरादरियों ने नवीन गोयल को समर्थन किया। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम की जनता मेरी ताकत है और हमेशा हौसला बढ़ाया है और कहां की गुरुग्राम से विधायक बनने के बाद सबसे पहले पंजाबी समाज के लोगों के लिए पंजाब भवन और पूर्वांचल वासियों के लिए छठ घाट बनवाने का काम करूंगा। पटेल नगर और सदर बाजार में पानी के निकास और सड़कों का विकास करूंगा।
वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे सुबह से लगातार फोन किया जा रहा है कि पुलिस यहां और वहां बुला रही है। वहीं मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को काम नहीं करने दिया जा रहा है नवीन गोयल ने कहा कि मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं और गुड़गांव की जनता मेरा पूरा सहयोग कर रही है।