
Gujarat News (अभिषेक बारड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 और 26 अगस्त, 2025 को दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे का विवरण देते हुए प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि इस यात्रा के दौरान वे अहमदाबाद, गांधीनगर और महेसाणा के लिए ₹5477 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 25 तारीख को अहमदाबाद के निकोल स्थित खोडलधाम ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और तीन शहरों को विभिन्न विभागों के तहत विकास कार्यों की सौगात देंगे।
इन विभागों में रेलवे (1404 करोड़), शहरी विकास (₹2548 करोड़), ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स (₹1122 करोड़), सड़क और भवन (₹307 करोड़) तथा राजस्व विभाग (96 करोड़) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार ने वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है। ऐसे में ये विकास कार्य राज्य के नागरिकों की सुविधाओं और कल्याण को प्रोत्साहित करेंगे।
अहमदाबाद को मिलेंगे 3125 करोड़ के विकास कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद शहर में 2209 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और 916 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
वे UGVCL के तहत बिजली वितरण प्रणाली से संबंधित ₹608 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण करेंगे, जिसका उद्देश्य अहमदाबाद में विद्युत वितरण व्यवस्था को उन्नत और विस्तृत करना है। इसके अलावा ₹133 करोड़ से अधिक की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आईएसएसआर घटक के अंतर्गत रामापीरना टेकरी सेक्टर-3 स्थित झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास का लोकार्पण, 66 केवी गोटा सबस्टेशन, 66 केवी चांदखेड़ा-2 सबस्टेशन, वीरेमगाम खुदड़ रोड किमी 0/00 से 21/400 का लोकार्पण आदि शामिल हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा अहमदाबाद में होने वाले शिलान्यास कार्यों में शेला, मणिपुर, गोधावी, सनथल और तेलाव के लिए स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण एवं 5 वर्षों तक संचालन और रखरखाव, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में स्ट्रीट फर्नीचर सहित लॉ गार्डन और मिठाखली प्रिसिंक्ट का विकास, अहमदाबाद शहर में साबरमती और अहमदाबाद स्टेशन के बीच चार लेन असारवा रेलवे ओवर ब्रिज का पुनर्निर्माण, दक्षिण-पश्चिम ज़ोन के सरखेेज वार्ड में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण आदि शामिल हैं।
अहमदाबाद में स्टैम्प्स एंड रजिस्ट्रेशन भवन का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद (पश्चिम) में स्टैम्प्स एंड रजिस्ट्रेशन भवन का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) दो चरणों में हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल के तहत चार मार्गीय मुख्य मार्ग को छह मार्गीय बनाएगी, जिसमें गति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे मानकों के अनुसार नियंत्रित प्रवेश की व्यवस्था होगी। छह मार्गीय मुख्य मार्ग के अलावा, 32 किमी लंबाई में चार मार्गीय सर्विस रोड तथा 30 किमी लंबाई में त्रि-मार्गीय सर्विस रोड का निर्माण होगा। इसके लिए कुल परियोजना लागत ₹1624 करोड़ है, जिसका उद्देश्य अहमदाबाद शहर के आसपास यातायात क्षमता और ढांचागत सुविधाओं में अत्याधुनिक सुधार करना है। प्रधानमंत्री इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
गांधीनगर शहर को मिलेंगे 555 करोड़ के विकास कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर शहर के लिए ₹555 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
वे UGVCL के तहत बिजली वितरण प्रणाली से संबंधित ₹178 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण करेंगे। पेथापुर और रांधेचा में जलापूर्ति लाइन तथा GUDA के तहत डभोड़ा गांव में सीवरेज और ड्रेनेज ढांचे का लोकार्पण भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री के हाथों होने वाले शिलान्यास कार्यों में गांधीनगर शहर में राज्य स्तरीय डाटा स्टोरेज सेंटर का निर्माण, गांधीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में धोलकुवा से पंचेश्वर सर्कल तक मेट्रो रेल के समानांतर सड़क का निर्माण, विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉर्म वॉटर लाइन और सीवर लाइन इंस्टॉलेशन आदि शामिल हैं।
महेसाणा में रेलवे विभाग की ₹1400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महेसाणा को कुल ₹1796 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे और 2 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वे UGVCL के तहत बिजली वितरण प्रणाली से संबंधित परियोजना का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री ₹1400 करोड़ से अधिक की जिन रेलवे परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे, उनमें ₹537 करोड़ की लागत से तैयार हुई महेसाणा-पालनपुर रेलवे लाइन (65 किमी) का डबलिंग, ₹347 करोड़ की लागत से कलोल-कड़ी-कटोसंण रोड रेलवे लाइन (37 किमी) का गेज परिवर्तन और ₹520 करोड़ की लागत से बेचराजी-रणुज रेलवे लाइन (40 किमी) का गेज परिवर्तन शामिल हैं।
ये रेलवे परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के महेसाणा, बनासकांठा और पाटन जिलों को ब्रॉडगेज लाइन के माध्यम से सरल, सुरक्षित और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी का रोड शो रूट: हरी दर्शन सर्कल – यूनियन बैंक चार रास्ता – मैंगो सिनेमा चार रास्ता – तत्पश्चात सभा स्थल