Gujarat ATS Busted Al-Qaeda Module: गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, AQIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, दिल्ली-नोएडा और गुजरात से 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Gujarat ATS Busted Al-Qaeda Module: गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, AQIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, दिल्ली-नोएडा और गुजरात से 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने देश की सुरक्षा के खिलाफ एक गंभीर साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। ATS ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी गुजरात, दिल्ली और नोएडा से हुई है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान मोहम्मद फायुक, मोहम्मद फरदीन, शिफुल्ला कुरैशी और जीशान अली के रूप में हुई है। ATS ने बताया कि मोहम्मद फायुक और मोहम्मद फरदीन को गुजरात से, शिफुल्ला को दिल्ली से और जीशान अली को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
नोएडा से गिरफ्तार आतंकी की पहचान जीशान अली के रूप में हुई है, जो नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी गांव में रहता था। वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और स्थानीय स्तर पर साधारण जीवन जीते हुए एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। गुजरात ATS को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अल-कायदा के AQIS मॉड्यूल के कुछ सदस्य भारत में सक्रिय हैं और बड़े हमलों की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद ATS ने विभिन्न शहरों में कार्रवाई कर इन चारों को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी 20 से 25 वर्ष की आयु के हैं और सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड चैटिंग एप्स के जरिए आपस में संपर्क में रहते थे। इनका नेटवर्क देश के विभिन्न हिस्सों में फैला हुआ था और सीमा पार आतंकी संगठनों से इनका संपर्क होने की भी आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन्हें भारत में बड़े टारगेट और महत्वपूर्ण लोकेशन पर हमले की जिम्मेदारी दी जा रही थी। गुजरात ATS ने इस मॉड्यूल को निष्क्रिय करते हुए न सिर्फ एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल किया है, बल्कि देश की सुरक्षा एजेंसियों को समय रहते अलर्ट कर दिया है। गिरफ्तार आतंकियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनकी गतिविधियों, संपर्कों व अन्य संभावित साथियों की तलाश जारी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई