उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान गिरने से बच्चों की मौत

- घायलों को देखने पहुंचे जिलाधिकारी मनीष वर्मा, बोले- हम आपके साथ है

अमर सैनी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ग्राम खोदना कलां सूरजपुर में शुक्रवार रात एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने आठ बच्चे मलवे में दबे थे। इस दर्दनाक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी थी। घायल हुए बच्चों का हाल जानने के लिए आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शारदा हॉस्पिटल पहुंचे। डीएम ने क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती बच्चों से मुलाकात की और उनके इलाज की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न हो और उनके खान-पान का विशेष ध्यान रखा जाए।

डीएम पहुंचे शारदा अस्पताल

घायल बच्चों के परिजनों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा, “आप घबराएं नहीं, जिला प्रशासन आपके साथ है। बच्चों का बेहतरीन इलाज किया जा रहा है।” उन्होंने परिजनों से यह भी पूछा कि क्या उन्हें इलाज संबंधी कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर लगातार बच्चों की निगरानी कर रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। जिलाधिकारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि अगर कोई समस्या हो तो वे तुरंत अस्पताल प्रशासन को बताएं, जिससे उसका तत्काल समाधान किया जा सके।

यह थी घटना

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव में यह हृदयविदारक घटना सगीर नाम के व्यक्ति के मकान में हुई। अपनी नानी के घर गर्मियों की छुट्टियां मनाने आए बच्चे लुकाछिपी खेल रहे थे, लेकिन तभी दीवार भरभराकर गिरने से तीन मासूमों को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। यह बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और पूरे गांव में मातम और चीख पुकार मच गई। मृतकों की पहचान आहद (4 वर्ष), आदिल (8 वर्ष) और अलफिजा (2 वर्ष) के रूप में की गई है। इन तीनों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अन्य घायल बच्चों में आयशा (16), हुसैन (5), सोहना (12), वासील (11) और समीर (15) शामिल हैं। इन सभी घायल बच्चों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button