Delhi Crime: गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने दो आटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल बरामद
गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने दो आटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने इलाके से दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चोरी की स्कूटी और दो चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है.शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीलमपुर निवासी रिहान और साहिल के तौर पर हुई है दोनों पेशेवर अपराधी है इनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है.डीसीपी ने बताया कि गीता कॉलोनी थाना के इलाके में वाहनों की जांच कर रहे थे। गश्त के दौरान टीम ने रानी गार्डन इलाके से चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है.पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया। बरामद मोबाइल फोन की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.