गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय दो स्नैचर को किया गिरफ्तार, 7 मोबाइल और दो स्कूटी बराबद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 मोबाइल और दो स्कूटी बराबद हुई है। शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी आसिफ और गीता कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय चिराग के तौर पर हुई है।
डीसीपी ने बताया कि 18 मार्च को गीता कॉलोनी बस स्टैंड के पास मोबाइल स्नैचिंग की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची शिकायतकर्ता के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर लक्ष्मी नगर इलाके के बैंक के एंक्लेव में छापेमारी की और आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। आसिफ से पूछताछ के बाद उसके साथी चिराग को भी पकड़ लिया गया आरोपियों के पास से अलग-अलग इलाके से छीनी गई 7 मोबाइल और दो स्कूटी बरामद हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी से छह मामले का खुलासा हुआ है।