Noida Crime: नोएडा में लग्जरी गाड़ी से शादी समारोह में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में लग्जरी गाड़ी से शादी समारोह में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा पुलिस ने शादियों में सूट-बूट पहनकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक LLB का छात्र भी शामिल है। आरोपी शादी समारोहों में कोट-पैंट पहनकर शामिल होते थे और वहां से मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपी दिल्ली-एनसीआर, आगरा और अन्य शहरों की शादियों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
आरोपियों के पास से 30 लाख की MG हैक्टर कार और लाखों के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। चोरी के दौरान पहचान छुपाने के लिए वे गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद ने बयान दिया है।