गणेशोत्सव में 3 से 10 फीट ऊंची मूर्तियां होंगी स्थापित
गणेशोत्सव में 3 से 10 फीट ऊंची मूर्तियां होंगी स्थापित
अमर सैनी
नोएडा। शहर में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर की विभिन्न सोसायटियों और सेक्टरों में भगवान गणेश को स्थापित करने की तैयारियां की जा रही हैं। गणेश चतुर्थी को गणपति बप्पा का जन्मोत्सव भी माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।
इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है। हरतालिका तीज आज (शुक्रवार) 6 सितंबर को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी को लेकर बाजार में मिट्टी, पीओपी और मिट्टी पीओपी मिश्रित मूर्तियों की दुकानें सज गई हैं। 10 दिनों तक चलने वाला यह उत्सव 7 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। गणेशोत्सव को लेकर पंडालों के निर्माण से लेकर मूर्तियों की स्थापना तक की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार गणेशोत्सव में 3 से 10 फीट ऊंची मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। अधिकांश पंडालों में गणेशजी राजा के रूप में विराजमान होंगे। 10 दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 में श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-141 में महर्षि आश्रम, सेक्टर-62 रजत विहार, सेक्टर-44 शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर-78 में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू रेजीडेंट, सेक्टर-82 में प्राचीन तपोभूमि ब्रह्मचारी कुटी, सेक्टर-26 और सेक्टर-34 अरावली अपार्टमेंट में भगवान विराजमान होंगे।
बाजारों में पूजन सामग्री की बिक्री
गणेश चतुर्थी से पहले ही बाजारों में त्योहार की रौनक दिखने लगी है। शहर के मुख्य मार्गों पर गणेशजी के विभिन्न स्वरूपों की आकर्षक मूर्तियां खरीदी-बेची जा रही हैं। ये मूर्तियां विभिन्न आकार और डिजाइन में उपलब्ध हैं। सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, सेक्टर-21 मूर्ति मार्केट समेत विभिन्न बाजार गणेश मूर्तियों से सजने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर बाजारों में गणेश पूजन सामग्री, मिठाइयां, अगरबत्ती, दीये और नारियल की बिक्री बढ़ गई है। इसके अलावा बाजारों में विशेष सजावट के सामान भी उपलब्ध हैं।