ट्रेंडिंगउत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
Fire In Indore: इंदौर के पोलोग्राउंड में इंक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन फायर स्टेशनों से पहुंचीं दमकलें
Fire In Indore: इंदौर के पोलोग्राउंड में इंक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन फायर स्टेशनों से पहुंचीं दमकलें
इंदौर के पोलोग्राउंड में कल शाम इंक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि बुझाने के लिए तीन फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलाना पड़ी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। घटना प्रथम वाहिनी के सामने इप्का लेबोरेटरी के समीप की है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग करीब साढ़े छह बजे लगी थी। रंगपंचमी पर विशाल इंक एंड केमिकल फैक्ट्री बंद थी।
एसआइ रूपचंद पंडित के मुताबिक, फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था। इस कारण फायरकर्मियों को आग बुझाने के लिए मशक्कत करना पड़ी।