
कृष्णा नगर में ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के कृष्णा नगर थाना पुलिस ने गन प्वाइंट पर ज्वेलरी कारोबारी को बंधक बनाकर डकैती की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में अमित उर्फ भूरा गैंग के एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस, बाइक, स्कूटी, मोबाइल, लूटे गए आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है। शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनिल मलिक उर्फ सोनू, गुड्डू उर्फ जॉनी और बबीता के रूप में हुई है।
जांच में पुलिस को पता चला कि दो दिन पूर्व बदमाशों ने दुकान की रेकी की थी। गत 12 अप्रैल को आरोपी सुनील, साले, पत्नी और परिवार के साथ मुजफ्फरपुर के सौंता गांव जाने वाला है। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी सुनील गांव जैसे आया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी सुनील मलिक पर आठ और गुड्डू पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।