
अमर सैनी
नोएडा। छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बुधवार को एमिटी विश्वविद्यालय और जापान के इबाराकी प्रांत और के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान जापान के राज्यपाल काडुहिको ओइकावा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इबाराकी प्रांत में भी एमिटी का कैंपस प्रारंभ होगा। इसमें जापानी भाषा के पाठ्यक्रम भी होंगे। वर्तमान में लगभग दस हजार पीएचडी धारक इबाराकी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इनमें दो हजार से अधिक भारतीय हैं। इस मौके पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला भी मौजूद रहे।