Greater Noida Dowry: 50 लाख दहेज न देने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत पांच पर केस दर्ज

Greater Noida Dowry: 50 लाख दहेज न देने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत पांच पर केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता को 50 लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न होने पर ससुराल से निकाल दिया गया। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला घरबरा गांव से जुड़ा हुआ है और सामने आए आरोपों ने एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया है।
शिकायतकर्ता रविंद्र ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी साक्षी की शादी हरियाणा के तिगांव निवासी योगेश नागर से की थी। शादी के समय उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष इससे संतुष्ट नहीं था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही साक्षी से 50 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा।
रविंद्र के अनुसार, दहेज की यह मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कई बार मारपीट भी की गई और हाल ही में ससुराल वालों ने कथित तौर पर साक्षी के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद से पीड़िता अपने मायके में रहने को मजबूर है और मानसिक रूप से बेहद परेशान बताई जा रही है।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर ईकोटेक-1 पुलिस ने आरोपी पति योगेश नागर, ससुर सुनील, सास सरोज, ननद सोनिका और पवन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी अरविंद वर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने समाज में दहेज जैसी कुप्रथा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।





