दूसरी शादी के बाद जमीन बेचकर युवक फरार हुआ
दूसरी शादी के बाद जमीन बेचकर युवक फरार हुआ
अमर सैनी
गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में एक युवक द्वारा दूसरी शादी कर जमीन बेचने के बाद पत्नी और बच्चों को छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। महिला के मुताबिक पति और उसके परिजन उस पर मकान छोड़ने का दबाव भी डाल रहे हैं। साथ ही पति और उसकी दूसरी पत्नी हत्या की धमकी दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
नंदग्राम थानाक्षेत्र के गांव अटौर में रहने वाली ज्योति का कहना है कि उनकी शादी तीन दिसंबर 2010 को सुनील के साथ हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। जनवरी 2021 के बाद पति ने उनके और बच्चों के साथ मारपीट करने लगा और पुश्तैनी जमीन बेचना शुरु कर दी। इस दौरान पता चला कि पांच जनवरी 2021 को सुनील ने अटौर की एक युवती से कोर्ट मैरिज कर ली है। ज्योति के मुताबिक कोर्ट मैरिज करते ही पति दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया। महिला का कहना है कि 30 जून 2024 को पति और उसकी दूसरी पत्नी ने मकान न छोड़ने पर हत्या की धमकी दी। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।