दिल्लीभारत

दिल्ली: अंतरंग उत्सव में पारंपरिक की प्रस्तुति ने बांधा समां

दिल्ली: अंतरंग उत्सव में पारंपरिक की प्रस्तुति ने बांधा समां

दिल्ली। इंडियन इंटरनेशल सेंटर नई दिल्ली में रविवार को अंतरंग उत्सव का आयोजन किया गया । यह आयोजन प्रभांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स और आईआईआईएसडीईएस के सहयोग से किया गया। जिसकी अगुवाई सेक्टर सत्तर पैन ओएसिस नोएडा निवासी नृत्यांगना डॉ.प्रभा दुबे की अगुवाई में किया गया जिसमें कलाकार छात्राओं ने अपनी अदभुत कला का परिचय देते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी व सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति नृत्यों से समां बांध दिया। इस दौरान पद्म श्री नलिनी और कमलिनी ने बच्चों को पुरस्कार दिया और प्रभा के इस प्रयास की सराहना की इस दौरान गौरव गुप्ता व मध्यप्रदेश सरकार के एमएलए राजेन्द्र भारती समेत कई अतिथि व बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button