
Delhi Murder Case 2014: उस्मानपुर में युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर की थी उसके पति की हत्या
रिपोर्ट: रवि डालमिया
न्यू उस्मानपुर इलाके में एक युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। शव के कई टुकड़े कर उन्हें सुनसान जगह ठिकाने लगा दिए। साल 2014 में हुई इस वारदात में शामिल आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया और अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। मगर आरोपी टिंकू सिंह कोरोना काल के समय पैरोल पर बाहर आया और फरार हो गया।
वह पहचान बदलकर करावल नगर इलाके में रह रहा था
वह पहचान बदलकर करावल नगर इलाके में रह रहा था। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की टीम ने आरोपी टिंकू सिंह की जानकारी जुटाई और जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल दहला देने वाली हत्या की यह वारदात न्यू उस्मानपुर, शास्त्री पार्क इलाके में हुई थी। आरोपी टिंकू सिंह ने अपने दोस्त संदीप और प्रेमिका शशि बाला के साथ मिलकर उसके पति इंद्रपाल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।